VIDEO: बच्ची ने गाया निरहुआ और अम्रपाली का दिल छूने वाला गाना, आप भी होंगे आवाज के कायल
Sep 12, 2021, 20:36 PM IST
दिनेश लाल यादव ( Dinesh Lal Yadav) और अम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की भोजपुरी फिल्म राम लखन के गाने को बच्ची गा रही है. बच्ची की गाने के अंदाज को सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी की मशहूर सिंगर कल्पना पटवारी और इंदु सोनाली का भोजपुरी गाना माई हउ बूझबू तू माई के दरदिया को बच्ची गा रही है.