Ajmer: दरगाह गरीब नवाज में आस्था से हुआ खिलवाड़, डांस करती युवती का वीडियो वायरल
Girl Dance in Ajmer Dargah: अजमेर की दरगाह गरीब नवाज की ख्याति देश में ही नहीं विदेशों में भी खूब है, लेकिन जब कोई यहां आस्था से खिलवाड़ करे तो जाहिर है यह बात सबको बुरी लगेगी. हाल में ही में एक युवती दरगाह गरीब नवाज में मस्ती से डांस करते हुए दिखाई दी. युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.