Viral Video: सैलून में लड़की ने बार्बर से कराया ऐसा काम, वीडियो देख ठनक जाएगा लड़कों का माथा
Girl Viral Video: आज की नारी हर क्षेत्र में पुरुषों को टक्कर दे रही है. बार्बर शॉप में अबतक पुरुष की फेस सेविंग कराते जाते थे, लेकिन इस वीडियो में देखिए एक लड़की फेस की शेविंग करा रही है. लड़की को आखिर शेविंग कराने की क्या जरूरत आन पड़ी ये वो ही जानती है, मगर शेविंग कराते हुए लड़की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.