अपनी परछाई के जरिए लड़की ने दिखाया लोगों को अपना डांस, लड़की का चेहरा देखे बिना भी लोग हुए दीवाने
May 20, 2023, 22:27 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की का इतना खूबसूरत डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप की भी नजर लड़की के वीडियो से नहीं हटेगी सबसे खास बात यह है कि अपनी परछाई के सहारे लोगों को अपना डांस परफॉर्मेंस दिखा रही है. लड़की का बिना चेहरा देखे भी लोग लड़की की फैन न हुए जा रहे हैं. आप भी देख लड़की का यह खूबसूरत डांस..