Viral Video: पापा की परी इस बार सच में उड़ी, वीडियो देख हो जाएगा पक्का यकीन
Papa Ki Pari Viral Video: पापा की परी यानी किसी ना किसी लड़का का वीडियो आए दिन वायरल होता रहता है. कभी किसी लड़की के साथ बेवकूफी की वजह से हादसा हो जाए तो पापा की परी कहकर उसका मजाक बनाया जाता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. इस वीडियो में देखिये कैसे सच में एक लड़की ने उड़कर एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी तक का सफर किया.