Renuka Panwar Song dance : हरियाणवी लड़की ने किया रेणुका पंवार के इस गाने पर जबरदस्त डांस, देख हैरान रहे गए लोग
Mar 01, 2023, 17:18 PM IST
Renuka Panwar Song dance : सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत सारे हरियाणवी लड़कियों की डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक लड़की रेड प्लाज़ो सूट पहन कर छत पर ' रेणुका पंवार '(Renuka Panwar) के गाने ' नैना के तीर ' (Naina Ke Teer) पर धांसू डांस करती हुए नजर आ रही है. वीडियो देख सोशल मीडिया ( Social Media) यूजर्स लड़की के डांस को बहुत पसंद आ रहे हैं.आप भी देखें वायरल वीडियो..