Video: प्रेमिका के गांव पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने जूते चप्पल से किया स्वागत, मजनू के उड़ गए तोते
Sep 03, 2022, 12:27 PM IST
Video: हरदोई में एक मजनू पर जमकर जूतों की बरसात हुई. दरअसल मजनू अपनी लैला यानी प्रेमिका के दीदार के खातिर अक्सर उसके गांव में जाता था जिसको गांव वालों ने नोटिस किया और फिर उससे गांव आने की वजह पूछी जो वह सही वजह नहीं बता सका तो उस पर चप्पल और जूतों की बरसात कर दी. युवक गांव वालों की मिन्नतें करता रहा लेकिन गांव वाले नहीं माने और उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान मजनू की पिटाई का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो वायरल हो रहा है.