बंगाल से आई बार-बालओं ने पार की हदें, भक्ति जागरण में लगाए अश्लील ठुमके
May 07, 2023, 19:18 PM IST
गिरिडीह जिले में भक्ति जागरण के दौरान भोजपुरी गीतों पर ठुमका लगाने का सिलसिला लगातार जारी है,वंही कल रात को गांवा की तराई वाले इलाके में आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ के समापन के दौरान आयोजित भक्ति जागरण में जमकर भोजपुरी गीतों पर ठुमके लगाते हुए अश्लीलता परोसी गयी. यंहा बंगाल से आई बार बालाओं के द्वारा भोजपुरी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए गए. अब लोग भक्ति जागरण के दौरान इस तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग कर रहे है.