ट्रेन में लड़कियों ने की `गंदी हरकत`, किसी ने वीडियो बना कर दिया वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और ट्रेन में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस वीडियो में कुछ लड़कियां ट्रेन में सिगरेट और गांजा भरकर पीती नजर आ रही है. ट्वीटर पर परमानंद कुमार सॉ ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है - लड़कियां रात भर ट्रेन की बोगी में ऐसे ही गांजा पीती रही. परमानंद सॉ ने वीडियो के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया है.