लहंगा-चोली और काला चश्मा लगा जब `रंगीलो मारो ढोलना` पर इन लड़कियों ने लगाए ठुमके, इंटरनेट पर धूम मचा रहा वीडियो
Oct 18, 2022, 14:54 PM IST
VIDEO: सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अरबाज और मलाइका के बॉलीवुड गाने रंगीलो मारो ढोलना पर जमकर ठुमके लगा रही है. लहंगा चोली पहने हुई है और काला चश्मा लगा रखा है. दो लड़कियां डांस फ्लोर पर आयो रे मारा ढोलना पर परफॉर्म कर रही हैं. आप भी देखें वीडियो..