Shradh 2023: देवलोक जैसे नजारे में श्राद्ध कर्म करते युवक का वीडियो वायरल
Yamuna River Video Viral: दिल्ली की यमुना का प्रदूषण का वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ. इन दिनों श्राद्ध यानी पितृ पक्ष चल रहे हैं तो ऐसे कई लोग वहां श्राद्ध करने भी पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक युवक यमुना के गंदे पानी से उठते झाग के बीच श्राद्ध कर्म करता हुआ दिखाई दे रहा है. यमुना के प्रदूषण का मजाक बनाते हुए कुछ लोग इसे देवलोक में श्राद्ध कर्म बता रहे हैं.