Flight Viral Video: बीच यात्रा में फ्लाइट का AC हुआ बंद, यात्रियों ने किया हंगामा
Jun 25, 2022, 16:09 PM IST
सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फ्लाइट में मौजूद यात्री हंगामा करते नजर आ रहे हैं. यात्रियों की शिकायत है कि फ्लाइट का एसी बंद होने की वजह से वो गर्मी से परेशान हैं. उन्होंने इस फ्लाइट की टिकट के लिए काफी पैसे खर्च किए, फिर भी उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो में एक महिला यात्री अपनी परेशानी बताती नजर आ रही है. कहा जा रहा है कि गर्मी से परेशान कुछ लोगों को चक्कर भी आने लगे, फ्लाइट में फर्स्ट एड किट और ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध नहीं थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग फ्लाइट को लेकर अपने-अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं.