Viral Video: क्या बकरे पर सवार हुआ शैतान, मालिक को दौड़ा-दौड़ा कर पटका
Goat Viral Video: बकरे यूं तो स्वभाव से थोड़े शरारती जानवर होते हैं, लेकिन क्या आपने देखा है कभी कोई बकरा इतना खूंखार हो जाए कि अपने मालिक की जान के पीछे ही पड़ जाए. इस वीडियो में देखिए कैसे एक बकरा अपने मालिक को बुरी तरह दौड़ाता है.