Viral Video: मंदिर के बाहर धुएं के बीच धुनी रमाते दिखा बकरा, वीडियो वायरल
Goat Smoking Viral Video: कुछ जानवर अपने स्वभाव से लोगों को चौंका देते हैं. आपने धार्मिक स्थलों पर धूप और धूनी जलते हुए तो अक्सर देखी होगी, लेकिन क्या कोई बकरा उस पर धूम्रपान देखा है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक बकरा धूनी पर मजे से स्मोकिंग कर रहा है, इसका वीडियो वायरल हो रहा है.