Goddess Kali Poster Controversy: जानें कौन हैं लीना मणिमेकलाई जिनकी फिल्म काली के पोस्टर पर भड़का हिंदू समाज
Jul 05, 2022, 18:56 PM IST
2 जुलाई को भारतीय फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने कनाडा में अपनी आगामी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर जारी किया था. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर लीना मणिमेकलाई को ट्रोल करने लगे. लीना मणिमेकलाई फिल्ममेकर कवयित्री और अभिनेत्री है. लीना ने डॉक्यूमेंट्री और कई फिल्में बनाई हैं. उसके पांच कविता संकलन भी प्रकाशित हो चुके हैं. इसके इलावा लीना को कई नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड भी मिल चुके हैं. लीना ने वर्ष 2002 में शॉर्ट डॉक्यमेंट्री 'मथम्मा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. वर्ष 2011 में लीना की पहली फीचर फिल्म सेंगडल को लेकर भी काफी विवाद खड़े हुए थे. यह फिल्म धनुष्कोड़ी के मछुआरों पर बनी थी.