कोचिन एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 36 लाख का सोना, तस्करी का ये आइडिया देख हो जाओगे हैरान
Cochin Airpot: कोचिन एयरपोर्ट पर रोम से आई एक महिला के पास तस्करी कर लाया गया 36 लाख को सोना बरामद हुआ. महिला ने ये सोना Nivea Cream के डिब्बे में छुपाया हुआ था. लेकिन महिला की ये चालाकी काम नहीं और सुरक्षाकर्मियों के हत्थे चढ़ गई.