Golden Boy: महराजगंज पहुंचे गोल्डेन बॉय, निकाय चुनाव में बनेंगे ब्रांड एंबेसडर

Dec 07, 2022, 03:27 AM IST

यूपी के महराजगंज जिला स्थित कोल्हुई थाना क्षेत्र के बटईडीहा परमेशरापुर निवासी ईस्माईल को पूरा देश अब गोल्डन बॉय के नाम से जानता है. इस्माईल उर्फ गोल्डन बॉय यह कला यूट्यूब के माध्यम सीखे है. उन्होंने दो महीने पहले प्रेम नगरी आगरा से इस कला की शुरुआत की. अब आगरा में ताजमहल देखने वाले शानदार इमारत के साथ-साथ गोल्डमैन स्टेच्यू की भी चर्चा करते हैं. वहीं, आज गोल्डन बॉय महराजगंज कलेक्ट्रेट पहुंचे. आपको बता दें कि गोल्डनमैन का सिर से लेकर पांव तक सुनहरे गोल्डेन रंग नजर आता है. गोल्डनमैन से हाथ मिलाकर आगरा आने वाला हर पर्यटक खुश होता है. दरअसल, गोल्ड मैन की ख़ासियत ये है कि वह तीन घंटे तक बिना हिले डुले एक ही पोज में खड़ा रह सकता है. वहीं, गोल्डन मैन के साथ सेल्फी लेकर लोग ताज के दीदार को और यादगार बनाते हैं. जो उन्हें हमेशा याद रह जाता है. इस मामले में एडीएम पंकज वर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस्माइल काफी संघर्ष करके आगरा पहुंच कर अपनी पहचान बनाएं हैं. जानकारी मिली है कि इनका घर काफी जर्जर हो चुका है. इसलिए आवास योजना के तहत इन्हें पक्का मकान दिलाया जाएगा. इसके साथ ही इन्हें रोजगार की भी आवश्यकता है. ऐसे में निकाय चुनाव में इन्हें ब्रांड एंबेसडर भी बनाया जाएगा. देखें वीडियो...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link