Gonda News: घूसखोर लेखपाल बोला, 5 हजार भूल जाओ, 25 हजार दिए बगैर नहीं होगा काम, देखें वीडियो
Gonda Lekhpal Viral Video: गोंडा के तरबजगंज तहसील क्षेत्र के बिरहमतपुर के लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में घूसखोर लेखपाल किसी से कह रहा है कि 5, 000 भूल जाओ, 25000 रुपये दिए बगैर काम नहीं होगा. वायरल वीडियो पर SDM ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.