Gonda viral video: SDO कार्यालय में घुसकर धमकी और अभद्रता, सीसीटीवी फुटेज ने खोली दबंगों की पोल
Gonda viral video: गोंडा जिले में बिजली कनेक्शन जुड़वाने को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें अवध केसरी सेना प्रमुख नीरज ठाकुर और उसके साथियों ने एसडीओ नरसिंह नारायण भारतीय के कार्यालय में घुसकर उनसे अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी. ठाकुर अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें धमकी और बदसलूकी के स्पष्ट सबूत देखे जा सकते हैं. घटना के बाद एसडीओ नरसिंह नारायण भारतीय ने नगर कोतवाली में नीरज ठाकुर और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. दूसरी ओर, नीरज ठाकुर का आरोप है कि एसडीओ ने बिजली कनेक्शन पुनः जोड़ने के नाम पर 60,000 रुपये की रिश्वत मांगी और अब उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाकर परेशान कर रहे हैं.