गोंडा रेल हादसे के बाद रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

राहुल मिश्रा Jul 18, 2024, 16:54 PM IST

गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल होने के बाद मौके पर पुलिस, RPF पहुंची है. हादसे के बाद सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है. सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दे दिए गए है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. गोंडा- 9957555984 डिब्रूगढ़- 9957555960 गोण्डा - 8957400965 लखनऊ - 8957409292 सीवान - 9026624251 छपरा - 8303979217 देवरिया सदर- 8303098950

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link