leaked audio: गोंडा रेल हादसे से पहले का ऑडियो वायरल, की-मैन कहता रहा पटरी गड़बड़ है फिर भी दौड़ा दी ट्रेन?
गोंडा रेल हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हादसे से पहले का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें खुलासा हुआ कि जिस ट्रैक पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह डेंजर जोन में था. रेलवे के की-मैन ने एक दिन पहले ही अफसरों को इसको लेकर जानकारी दे दी थी. इसके बावजूद डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को 30 की जगह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया गया. बता दें कि ZEE वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.