Good Friday 2023: गुड नहीं शोक का दिन होता है गुड फ्राइडे, जानें इस दिन को लेकर नंबर 33 का राज
Good Friday Link to Number 33: सात अप्रैल यानी आज ईसाई धर्म का खास पर्व गुड फ्राइडे है. गुड... मतबल अच्छा... लेकिन आपको बता दें कि यहां इसका मतलब अच्छा या शुभ बिल्कुल नहीं है. दरअसल गुड फ्राइडे ईसाई धर्म मानने वालों के लिए शोक का दिन है क्योंकि इस दिन ईसा मसीह को यातनाएं देने के बाद क्रोस पर लटका दिया गया था. यह दिन प्रभु यीशु के बलिदान दिवस के रूप में याद किया जाता है. गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है. गुड फ्राइडे के मौके पर आपको बताते हैं एक रोचक बात. और वो है नंबर 33 ....जो ईसाई धर्म से खास रूप से जुड़ा हुआ है.