खुशखबरी 3 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 3 साल बाद लागू हुआ मुआवजा कानून
May 23, 2023, 10:00 AM IST
प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को अब समस्याओं का समाधान से समय पर न किए जाने पर बिजली कंपनियों से मुआवजा मिलेगा. पावर कॉरपोरेशन ने उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा उपभोक्ताओं को मुआवजे के लिए बनाए गए कानून के तहत मुआवजा देने की ऑनलाइन प्रक्रिया सोमवार को तय कर दिया है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. उपभोक्ताओं को इसके लिए पावर कॉरपोरेशन के कस्टमर केयर नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करानी होगी.