Noida में रहने वालों के लिए खुशखबरी, जितना पानी करेंगे इस्तेमाल उतना ही देना होगा बिल
Jun 05, 2022, 00:00 AM IST
नोएडा प्राधिकरण और जल बोर्ड मिलकर एक नई स्कीम के तहत पायलट प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है. जिसमें नोएडा स्थित लगभग 84 हजार वॉटर कनेक्शन वाले घरों और व्यवसाय में अब पानी के मीटर लगाने जा रहा है. ये मीटर पानी इस्तेमाल करने के हिसाब से रीडिंग करेंगे. रीडिंग जेनरेट कर इसे सीधा रीडिंग डिपार्टमेंट में भेज दिया जाएगा. जहां से बिल जनरेट होकर उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा.