Tickets Booked Voice Typing : रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब झटपट होगा टिकट बुक, जानिए कैसे VIDEO...
Mar 12, 2023, 18:41 PM IST
Indian Railways: अगर आप भी ट्रेन की टिकट बुक करने में परेशान होते हैं और घंटों की मेहनत के बाद भी आपका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है तो आपके लिए एक गुड़ न्यूज है. भारतीय रेलवे के मुताबिक, IRCTC ऐप पर अब AI बेस्ड वॉयस फीचर AskDisha में बड़ा अपडेट आने वाला है. इसमें टिकट बुकिंग का प्रोसेस जल्द ही शुरू हो सकता है. इससे आप अपने वॉइस कमांड से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे आप अपने फोन में गुगल असीस्टेंट या फिर सीरी और अलेक्सा को वॉइस कमांड देकर कोई भी काम करवाते हैं. देखिए पूरी वीडियो