Free Gas Cylinder: दिवाली पर योगी सरकार का तोहफा, गरीब परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर!
Sep 28, 2022, 18:37 PM IST
Free Gas Cylinder On Diwali: इस दिवाली Uttar Pradesh Yogi Government गरीब परिवारों को Free Gas Cylinder का तोहफा देने जा रही है. बस आपको इसके लिए अपनी गैस एजेंसी जाकर अपनी पात्रता चेक करानी होगी. बता दें कि सरकार की यह कोई नई योजना नहीं है बल्कि Uttar Pradesh Election 2022 में BJP ने अपने Sankalp Patra में इसका वादा किया था. संकल्प पत्र में वादा किया गया था कि Bhartiya Janata Party की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में Holi और Dipawali पर हर गरीब परिवार को एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.