Train Accident: अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी ट्रेन, बिलबिलाए लखनऊ-वाराणसी रूट के यात्री
Ayodhya News: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के निकट माल गाड़ी हुई डिरेल, पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार डिब्बे,टांडा से बाराबंकी जा रही थी मालगाड़ी,अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से वाराणसी रूट पूर्ण रूप से हुआ बाधित, ट्रेने रुकी,प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर..