बैंक मैनेजर को ब्रांच के अंदर ही जड़े तड़ातड़ थप्पड़, सीसीटीवी में कैद हुआ दबंग
Video: बैंक कर्मचारी सभी वित्तीय लेनदेन की वास्तविक जीवन रेखा हैं और देश के सभी हिस्सों से ग्राहकों की मदद करते हैं. लेकिन अक्सर, उनका काम उन्हें तीखी बातचीत का शिकार बना देता है, कभी-कभी तो हिंसक भी हो जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें नेता मयूर ने बैंक प्रबंधक को गाल पर जोरदार चांटा जड़ दिया है. ना सिर्फ बैंक प्रबंधक बल्कि सारे बैंक कर्मियों को मारा है. बताया जा रहा है कि भुगतान पर असहमति के बाद नेता ने थप्पड़ मारा है. जिसके बाद कोई कुछ नहीं क पाया.