Lucknow Video: लखनऊ के रेस्तरां में दबंगों का कहर, युवक पर ताबड़तोड़ बरसाए डंडे और हॉकी
Aug 13, 2024, 23:40 PM IST
Lucknow Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रेस्तरां में घुस के युवक की डंडे ओर हॉकी से मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना लखनऊ के अलीगंज की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कगि कैसे दो यवकों ने एक यवक को जमकर डंडे और हॉकी से मारा. देखें वीडियो.