Jhansi Video: झांसी के अस्पताल में चले लात-घूंसे, पुलिस के सामने मारपीट का वीडियो वायरल
Sep 14, 2024, 17:19 PM IST
Jhansi Video/अब्दुल सत्तार: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र के एक गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए. जब परिजन जख्मी होकर बेहोश हुई महिला का इलाज करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ लेकर पहुंचे. तो वहां भी दबंगों ने अस्पताल के अंदर पीड़ित पक्ष के लोगों पर पुलिस के सामने फिर से हमला बोला. अस्पताल के अंदर ही जमकर लात घूंसों से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान अस्पताल में भगदड़ मच गई. इलाज करवाने आए कुछ मरीज भी मारपीट में चोटिल हो गए. वहां मौजूद पुलिस तमाशा देखती रही. लेकिन अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों ने बीच बचाव कर पीड़ित को बचाया. जिसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. देखें वीडियो