लड़के ने नहीं की कार की धुलाई तो दबंगों ने कर दी उसकी ही धुनाई WATCH VIDEO
Nov 23, 2022, 12:49 PM IST
Prayagraj Viral Video: सिविल लाइन इलाके में कार वॉश सेंटर पर दबंगों ने जमकर तांडव किया. बताया जा रहा है कि कार धोने से मना करने पर दबंगों ने गाली गलौज कर दर्जनों दबंगों ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. देखिए वीडियो....