कब्र पर खड़ी बच्ची ने किया भूत को किस, हाथ हिलाकर बुलाया पास? WATCH VIDEO
Dec 14, 2022, 19:36 PM IST
Real Ghost Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची किसी के कब्र पर खड़ी है. पहले लड़की ने हवा में हाथ हिलाकर किसी को अपने पास बुलाया और फिर हवा में ही किसी को किस दे दिया. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने दावा किया कि लड़की ने किसी आत्मा को देखा और उसे ही अपने पास बुलाकर उसे किस किया. (वीडियो एक वायरल वीडियो है जी मीडिया इस वीडियो और दावे की पुष्टि नहीं करता है)