Gorakhpur: महिला ने पलक झपकते ही ज्वेलर्स की दुकान से चुरा लिया 10 लाख का हार, देखें CCTV वीडियो
Nov 25, 2022, 13:42 PM IST
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के गोलघर इलाके में एक महिला ने आभूषण की दुकान से 10 लाख रुपए का हार पलक झपकते ही चुरा लिया. महिला दुकान पर ग्राहक बनकर आई थी और उसने कई आभूषण खरीदने के बहाने देखें और चुपके से एक हार अपनी साड़ी में छुपा लिया यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.