गोरखपुर महोत्सव में मालिनी अवस्थी ने बिखेरा अपने सुरों का जादू
Jan 13, 2023, 09:09 AM IST
Gorakhpur Mahotsav 2023: गोरखपुर में चल रहे गोरखपुर महोत्सव में मालिनी अवस्थी ने अपनी खनकती आवाज का जादू कुछ इस तरह बिखेरा कि चंपा देवी पार्क में श्रोता मोहित से हो उठे. 'गोरखपुर महोत्सव' के दूसरे दिन 'भोजपुरी नॉइट' में लोकगायन की प्रस्तुति हुई. करीब रात 8.30 बजे मालिनी अवस्थी मंच पर पहुंची और अपनी प्रस्तुति गणेश वंदना से प्रारंभ की.