प्याज के दाम का टमाटर जैसा ना हो जाए हाल, इसलिए सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
Onion Price Today: माना जा रहा है कि टमाटर के बाद अब सितंबर में प्याज रुला सकता है. प्याज के दाम 50 से 60 रुपये तक हो सकते हैं. इसलिए सरकार ने ना केवल प्याज पर 40 फीसद निर्यात शुल्क लगा दिया है. बल्कि इससे पहले सरकार ने अपने बफर स्टॉक से प्याज को बाजार में उतारने की घोषणा भी की थी. प्याज पर 40 फिसद निर्यात शुल्क 31 दिसंबर तक लगाया गया है.