Citizenship Amendment Act: CAA की क्या है पूरी एबीसीडी? जानें विदेशों में सताए गए हिन्दुस्तानियों को कैसे मिलेगी नागरिकता?
How to Apply for Citizenship under CAA: CAA के लिए अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. गृह मंत्रालय ने आवेदकों की सुविधा के लिए एक पोर्टल तैयार किया है. आवेदनकर्ताओं को ये बताना होगा कि वे किस साल भारत आए थे. इस रिपोर्ट में जानिए CAA 2019 के तहत नागरिकता के लिए कौन और कैसे आवेदन कर सकता है?