Varanasi Ganga Aarti: बनारस की भव्य गंगा आरती से नहीं हटेगी नज़र, एक बार देख लेंगे वीडियो भूल जायेंगे सारे कष्ट
Jun 27, 2023, 19:27 PM IST
दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है वाराणसी और सबसे अधिक जिसकी चर्चा हर जगह होती है वो है वाराणसी की गंगा आरती. देश और विदेशों से लाखों लोग शांति और मोक्ष की तलाश में यहां आते हैं, ऐसे में चलिए आपको दिखाते हैं वाराणसी की गंगा आरती जिसे देखर सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है...