दिव्य रामलला का भव्य जलाभिषेक, 155 देशों से लाया गया है पवित्र जल
Apr 23, 2023, 12:04 PM IST
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम बहुत तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि का आज जलाभिषेक होना है. खास बात ये है कि ये रामलला का पवित्र जल 155 देशों से लाया गया है. वहीं इसमें राजदूत, विशिष्ट मेहमान शामिल होंग,बता दें दोपहर 2 बजे से है जलाभिषेक का खास मुहूर्त है और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो