Longest Hair Record: यूपी के इस लड़के का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज, सबसे लंबे बाल का बनाया रिकॉर्ड
Boy Longest Hair Record: ग्रेटर नोएडा के सिदकदीप सिंह ने सबसे लंबे बाल वाला किशोर होने का रिकॉर्ड बनाया है. 15 साल के सिदकदीप सिंह के बाल 146 से.मी. लंबे यानी चार फीट साढ़े नौ इंच के हैं. सिदकदीप सिंह का नाम लिविंग मेल टीनएजर में सबसे लंबे बाल होने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.