Greater Noida Video: नशेड़ी महिला ने ग्रेटर नोएडा में सड़क पर मचाया कोहराम, पुलिस के छूटे पसीने
गौतमबुद्ध नगर में अंग्रेजी मैम के सर चढ़ कर बोली शराब. अफ्रीकी मूल की महिला से नशे की हालत में बीच सड़क पर जमकर मचाया उत्पात.सड़क पर आने जाने वालों उलझती रही नशे की हालत में अफ्रीकी मूल की महिला. मौके पर पँहुची पुलिस भी अंग्रेजी मैम के नशे आगे हुई नाकाम. नशेड़ी महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए जमकर की गाली गलौज।