Noida Fire: नोएडा के फ्लैटों में दिवाली पर आग ही आग, आसमान में उड़ते रॉकेट घरों में घुसे, वीडियो सामने आया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा अग्निकांड सामने आया है. यहां सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी के फ्लैटों में भी ऐसे ही आसमान की ओर उड़ते रॉकेट से आग लग गई. जे टावर के तीन फ्लैटों में लगी आग. पटाखे की चिंगारी से लगी आग को बुझाने में फायर टीम पहुंची, लेकिन जनता ने खुद भी प्रयास किया.