Noida Fire Video: फ्लैट में आग लगने से राख हुआ लाखों का सामान, नोएडा की पंचशील सोसाइटी में आग लगने से भड़के लोग
Jun 18, 2023, 17:45 PM IST
Noida Fire Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मूर्ति चौक के पास पंचशील ग्रीन्स 1 सोसायटी में लगी आग. फ्लैट में रखा पूरा सामान हुआ राख, आग लगने की वजह एसी ब्लास्ड बताया जा रहा है. सोसायटी के अध्यक्ष का कहना है कि आग लगने वाले एमसीबी नहीं लगा था. देखें वीडियो...