ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में फंसे बच्चे, देखें कैसे दरवाजा तोड़कर किया गया रेस्क्यू
Jan 14, 2023, 13:54 PM IST
Greater Noida SL Tower: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट बीच में रुकने का मामला सामने आया है. बीटा 2 थाना क्षेत्र के कमर्शियल बेल्ट के एसएल टावर में शुक्रवार शाम को वीएमसी क्लासेस में बच्चे कोचिंग करके चौथी फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट द्वारा आ रहे थे, जैसे ही लिफ्ट ऊपर से नीचे आने लगी तभी तीसरे फ्लोर और दूसरे फ्लोर के बीच में वह अचानक से रुक गई. इस दौरान लिफ्ट में 12 छात्र मौजूद थे. सभी छात्र लिफ्ट के अंदर ही फंस गए उन्होंने इमरजेंसी बटन भी दबाया लेकिन किसी को पता नहीं चला. उसके बाद छात्रों को कैसे बाहर निकाला गया देखें वीडियो.