थार में लाल बत्ती लगा रंगबाजों ने लहराई पिस्टल, देखें गानों पर झूमने का Viral Video
Sep 28, 2022, 17:54 PM IST
ग्रेटर नोएडा में थार कार में गाने चलाकर फर्जी पुलिस की वर्दी पहनने और लाल बत्ती लगाकर घूमने का मामला सामने आया है. ये युवक लाइटर पिस्टल लहराते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे हैं. लेकिन अब इनकी हेकड़ी निकल गई है.