Greater Noida Hadsa: ब्लू सफायर मॉल में दर्दनाक हादसा, छत की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत
Greater Noida Hadsa: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. यहां ब्लू सफायर नाम के मॉल में अचानक छत से ग्रिल गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि मॉल के वाकिंग कॉमन एरिया में ये ग्रिल गिरी है. वीडियो देखें