Azamgarh News: आजमगढ़ में शोभा यात्रा के बीच दो पक्षों में बवाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा
Azamgarh Shobha Yatra Bawal: आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा के दौरान प्रसाद वितरण के समय मैजिक वाहन घूमने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों से कहासुनी हो गई, दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और लाठी डंडे निकल आए, लेकिन इस पहले हालात बिगड़ते एसपी सिटी, एडीएम प्रशासन सहित बड़ी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और मामला शांत करा दिया.