Gonda News: ट्रेन के आगे आकर जान देने वाली थी युवती, तभी `देवदूत` ने बचा ली जान
Gonda Railway Station Viral Video: गोंडा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब प्यार में धोखा खाई युवती ने रेलवे लाइन पर आती ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की. लेकिन जीआरपी में तैनात सिपाही की तत्परता और सूझबूझ से युवती की जान बच गई. सिपाही विपिन पांडे ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पर कूदकर युवती को सकुशल बचा लिया.