ganesh chaturthi 2023: 44 करोड़ के गणपति बप्पा को देखकर आंखें चौंधिया जाएंगी, वीडियो वायरल
Ganesh Puja Video: सोने और चांदी से सजे भगवान गणेश तो देखे होंगे आपने, लेकिन ये गणपति बप्पा अनोखे हैं. इसे 69 किलो सोना और 336 किलो चांदी से सजाया गया है. महाराष्ट्र में जीएसबी सेवा मंडल ने इसे तैयार किया है. ये मुंबई का और शायद दुनिया का सबसे महंगा गणपति पंडाल है. गणेश चतुर्थी को लेकर भव्य आयोजन कल होंगे.