Noida: महिला ने सोसायटी गार्ड को दोस्तों से पिटवाया, कार पार्किंग को लेकर हुई थी नोकझोंक
Noida Guard Beaten: नोएडा में सोसायटी गार्ड के साथ मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा वीडियो नोएडा फेज 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 70 का है. यहां आशियाना होम्स सोसायटी में कार पार्किंग को लेकर गार्ड और महिला की नोकझोंक हो गई. जिसके बाद महिला ने अपने साथियों को बुलाकर देर रात गार्ड की पिटाई कराई. गार्ड उस वक्त अपने कमरे में सो रहा था.