Bulandshahr News: बुलंदशहर में गंगा पर बने रहे पुल से एक के बाद एक कई गार्डर गिरे, वीडियो आया सामने
Bulandshahr Ganga Pull Collapsed: बुलंदशहर के नर्सेना में गंगा नदी पर बन रहे पुल का हिस्सा गिर गया. पुल के तीन बीम एक के बाद एक धड़ाधड़ा गिर गए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुल के बीम घटिया निर्माण सामग्री और लापरवाही की वजह से गिरे हैं. उधर इस वाकये के बाद निर्माण करा रही कंपनी बीम को छुपाने के लिए उन्हें गड्ढो में दबाते हुए दिखाई दिये. जानकारी के मुताबिक यह पुल 83 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.